किसी ने खूब कहा है ," दूध देने वाली गाय सभी को पसंद होती है, जो गाय दूध नहीं देती वो बोझ बन जाती है" | कुछ ऐसा ही उत्तराखंड की इस लोक गायक दम्पति के साथ भी हुआ है| श्री संत राम और श्रीमती आनंदी देवी के गले में माँ सरस्वती का वास तो है पर आखों में प्रकाश नहीं| ना ही कोई लाठी लेकर चलाने वाला है ना कोई रोटी बनाकर देने वाला|
ये और इन जैसे न जाने कितने ही लोक गायक आज अपने लिए दो जून की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे हैं| क्या हमें इस बात का आभास है की इनके साथ हम क्या खोने जा रहे हैं?
No comments:
Post a Comment