Friday, April 8, 2011

INDIA! INDIA!!


वो जनपथ पर जो बैठा है..वो 'अन्ना' नहीं है..आंधी है...
न ही नेता, न अभिनेता..वो आज़ाद हिंद का गाँधी है...
अंग्रेज़ तो भारत छोड़ चुके...उन्होंने शुरू किया नए दौर का इंकलाब है...
एस इंकलाब में भारत का जन-जन उनके साथ है..
अबकी जो रगों में खौला है... वो खून नहीं चिंगारी है...
इस चिंगारी का एक-एक कतरा..सौ नेताओ पर भारी है..
'भ्रस्टाचार' बस बहुत हुआ...अब देश सुधार की बारी है...
आखिर प्रजातंत्र की जीत हुई..अब भ्रष्ट नेताओ से कुर्सी छुडवाने की तैयारी है...

No comments:

Post a Comment